दुर्ग में पुरानी रंजिश में डेयरी संचालक की हत्या, 4 महीने पहले जेल से छूटकर आया था

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। जिले में मंगलवार शाम 26 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कई साल पहले मृतक राकेश यादव का बेनू साहू के साथ काफी बड़ा झगड़ा हुआ था। बीनू के ऊपर जानलेवा हमला करने के चलते राकेश धारा 307 (जान से मारने का प्रयास) का आरोपी बना और उसे जेल भेज दिया गया था। चार महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था। तभी से बेनू राकेश की हत्या की साजिश रच रहा था। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

छावनी टीआई विशाल सोम ने बताया कि राकेश यादव श्याम नगर का रहने वाला था। वह डेयरी संचालित करता था। राकेश 4 माह पहले जेल से सजा काटकर बाहर आया था। उसके बाद से ही पुरानी रंजिश को लेकर बेनू साहू ने जितेंद्र साहू, जागेश्वर साहू और बिकेश साहू के साथ मिलकर राकेश को मारने का प्लान बनाया था। वह काफी दिनों से उसे अकेला पाने के लिए उसका पीछा कर रहे थे। मौका पाते ही चारों ने मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।

मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे राकेश बाइक में शराब लेकर अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह सुंदर नगर तालाब चर्च के पास पहुंचा उसे चारों आरोपियों ने रोका। इससे पहले की राकेश संभल पाता उन्होंने उसके गले में धारदार ब्लेड या चाकूनुमा हथियार से वार कर दया। गला कटते ही राकेश वहीं पर ढेर हो गया और आरोपी वहां से भाग गए। आस पास मौजूद लोगों ने खून से लथपथ राकेश को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं तीन फरार हैं। उनकी पताशाजी की जा रही है। हलांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नहीं बताया है।

अवैध शराब बिक्री के चलते होते हैं झगड़े

अवैध शराब बिक्री होने से मोहल्ले में आए दिन लोगों के बीच झगड़े होते रहते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर में राकेश यादव यहां शराब लेने आया था। यहां उसका किसी से झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद जब वह शाम को फिर से शराब खरीदकर बाइक से अपने घर जा रहा था तो चार लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा प्रहार किया। अब उसने कहां से अवैध शराब खरीदी और उसका किससे झगड़ा हुआ इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version