महासमुंद। सरायपाली वन परिक्षेत्र के ग्राम कापूकुंडा के श्याम लाल बिंझवार थाना चौकी बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुंद अपनी पत्नी श्रीमती तपश्वनी बिंझवार एवं अन्य आठ साथियों के साथ कक्ष क्रमांक 390 परिसर सुकड़ा परिक्षेत्र सरायपाली के जंगल में वन औषधि संग्रहण के लिए जंगल के भीतर गए थे। छत्तीसगढ़ ओड़िशा सीमा लाइन के पास पहाड़ी में अचानक 10 -12 हाथियों के झुंड में घिर गए जिसमें से 1 दंतैल हाथी ने तपश्वनी बिंझवार के ऊपर आक्रमण कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर वन विभाग से उपमंडल अधिकारी सरायपाली परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली, समस्त स्टाफ के साथ कापू कुंडा गांव घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सप्ताह भर पहले से उस गांव में हाथी नहीं आया था। मृतक परिवार से मिलकर संवेदना एवं दुख व्यक्त किए, साथ ही मृतक के पति श्याम लाल बिंझवार को रुपए 25000 तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किया गया साथ ही अविलंब शासन द्वारा जनहानि पर क्षतिपूर्ति की शेष राशि रुपए 575000 दिलाने हेतु आश्वस्त किया गया।