दर्दनाक सड़क हादसा में पति-पत्नी की मौत, एक ही बाइक में 5 लोग थे सवार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पांच सवारी वाली मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में हुई जबरदस्त भिड़ंत के बाद दो लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि दोनों चिंगरमाल के रहने वाले हैं और पति पत्नी हैं। मोटरसाइकिल से बच्चों सहित कहीं जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। जिला मुख्यालय गरियाबंद से 25 किलोमीटर दूर चिंगरमाल के देवपरसुली के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली से पांच सवारी वाली मोटरसाइकिल ऐसे टकराई की दो लोगों की मौत ही हो गई।

दरअसल पति, पत्नी दो बच्चे तथा एक अन्य महिला एक साथ एक मोटरसाइकिल पर लोहारी गांव में एक रिश्तेदार के यहां जाने निकले। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली से मोटरसाइकिल टकराने पर घटनास्थल पर ही पति पत्नी की मौत हो गई और तीसरी महिला को चोट आई। बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद सूचना मिलते ही तत्काल 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे तथा घायलों को लेकर आई। घटनास्थल हांलाकी पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है किंतु घायल तथा मृतकों का शव गरियाबंद में पहुंच जाने के चलते गरियाबंद पुलिस ने मामले में पूछताछ प्रारंभ की है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Exit mobile version