पूरन मेश्राम/मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम गौरगांव में दस वर्ष बाद पाँच दिवसीय मड़ई मेला 28 फरवरी से 3 मार्च तक रखा गया है। सरपंच श्रीमति भान बाई ग्राम गायता चैन सिंह नेताम, ग्राम प्रमुख फरसुराम नेताम के अध्यक्षता में ग्राम के शीतला मंदिर में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से वार्षिक मेला पांच दिवसीय रखने का निर्णय लिया गया है, बैठक में मेला स्थल पर पेयजल, साफ सफाई एवं अन्य तैयारी के संबंध में चर्चा की गई जिसमें ग्रामवासी उपस्थित थे। इसके अलावा मड़ाई मेला को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए चर्चा की गई जिसमें किसी प्रकार से व्यवधान ना हो शांति व्यवस्था हेतु प्रशासन को अवगत कराने की बात कही गई इसके अलावा पार्किंग की सुविधा एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा आर्केस्ट्रा की आयोजन किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से फरसुराम नेताम, चैन सिंह नेताम, बैशाख मंडावी, सोमार मंडावी, चिमन नेताम, इतवारी राम नेताम, जगत राम नेताम, पुस्तम नेताम, बृजलाल नेताम, प्रभु विश्वकर्मा, सहित पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।