ब्रिज के नीचे मिली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र में अज्ञात युवक की ब्रिज के नीचे लाश मिलने से सनसनी फैल गई. आस पास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाने पर भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है. जिस वजह से लाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पहचान और मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. जिससे शुरुआती तौर पर पुलिस इसे स्वाभाविक मौत मान रही है.

मृतक के शरीर पर भूरे रंग का पैंट है. चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया” आमतौर पर रेलवे क्षेत्र में शाम ढलने के बाद शराब पीने वालों की लगभग काफी संख्या मे भीड़ जुटती है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारण स्पष्ट हो पाएगा जांच जारी है

Exit mobile version