राजनांदगाँव। ज़िले के करमतरा गाँव में एक परिवार ही ख़त्म हो गया है। पति का शव फाँसी लटके हालत में मिला है जबकि कुएँ में पत्नी और दो बच्चों का शव है। पुलिस मौक़े पर मौजुद है।
करमतरा गाँव जो कि लालबाग थाने के अंतर्गत आता है,वहाँ पैंतीस वर्षीय डोमन साहू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। डोमन का शव फाँसी लगे हालत में जबकि पत्नी विजया (27 वर्ष) पीयूष ( दो वर्ष ) तथा काव्या (तीन वर्ष ) का शव कुएँ में मिला है।
समूचे परिवार के ख़त्म होने के मामले से लोग सकते में है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पत्नी बच्चों के साथ ख़ुदकुशी के इरादे से कूदी या पहले विवाद हुआ और पति ने ढकेला और फिर खुद फाँसी पर झूल गया। पुलिस जाँच कर रही है कल पीएम के बाद स्थितियाँ और स्पष्ट होंगी।