नाला के रेत में दबी मिली युवक की लाश

Chhattisgarh Crimes

बालोद. गुंडरदेही थाना क्षेत्र के मोंगरी नाला के रेत में युवक की लाश दफ्न मिली है. इलाके में लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को रेत से बाहर निकाला. मामले की तफ्तीश से जांच की जा रही है.

बता दें कि कुछ ग्रामीण काम से खेत गए हुए थे. उस दौरान बदबू आ रही थी. जब ग्रामीणों ने जाकर देखा तो रेत में लाश दफ्न थी. सूचना पर एसपी सरजू राम भगत एडिशनल एसपी, गुंडरदेही थाना पुलिस, डॉग स्क्वाड औऱ राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में शव बाहर निकाला गया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.

जानकारी के अनुसार, युवक 3 दिन से लापता था. मृतक की पहचान ग्राम पंचायत मोंगरी के सरपंच का भतीजा हिमेश कुमार साहू के राम रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौके पर पहुंचे हैं.

Exit mobile version