अभनपुर में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

अभनपुर। रायपुर से लगे अभनपुर में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े की 4-5 दिन पुरानी लाश मिली है. दोनों की लाश अभनपुर के धनश्री विहार से लगे एक खेत में मिली है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है.

मृतक प्रेमी जोड़े की शिनाख्त कुंती यादव और सागर वर्मा दोनों तरीघाट, विकासखंड फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद निवासी के रूप में हुई है. प्रारंभिक तौर पर दोनों के जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है.

फिलहाल अभनपुर पुलिस ने दोनों के शव को चीरघर भेज दिया है और दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने पर मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल दोनों के मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.

Exit mobile version