रायपुर के रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिली है। ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा है या खुदकुशी। इस पहलू पर अब पुलिस जांच कर रही है। यह घटना पंडरी इलाके की है।

मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक के करीब से गुजर रहे कुछ लोगों ने पटरी के किनारे एक युवक की लाश पड़ी देखी और फौरन पुलिस को खबर दी। शव पर चोट के निशान हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रैक पार करते युवक ट्रेन से टकराया होगा।

पटरियों के किनारे छिटककर गिरा और सिर पर चोट आने की वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस आसपास की बस्ती में युवक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं इस शख्स ने खुदकुशी तो नहीं की।

Exit mobile version