मध्यप्रदेश के युवक की रायपुर में मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर स्थित तालाब में एक युवक की लाश मिली है। शव की पहचान मंडला मध्य प्रदेश निवासी देवीराम साहू (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक का कुछ दिन पहले अपने ही साथियों से विवाद हुआ। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि 17 सितम्बर से देवीराम लापता था। वो यहां लेबर का काम करता था। मंगलवार दोपहर उसकी लाश विप्र नगर के पास बधवा तालाब में तैर रही थी। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

पहले दोस्तों के साथ विवाद को बताया जा रहा था मौत की वजह

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि देवीराम का अपने साथ काम करने वाले साथियों से विवाद हुआ था। 17 सितंबर को साथियों के साथ झगड़े के बाद वो उनकी गाड़ी में बैठकर कही गया था। फिर 2 दिनों बाद उसकी लाश मिली। जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

शराब पीकर तालाब में डूबने से मौत

इस मामले को लेकर डीडी नगर टी आई अविनाश सिंह ने बताया कि युवक की मौत पानी मे डूबने से हुई है। वो 2 दिन पहले घर से शराब पीकर पैदल निकला था। नशे की हालत में तालाब में गिरने से उनकी मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल इसमें मर्ग कायम किया गया है।

Exit mobile version