जांजगीर-चांपा। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत भूतहा और आश्रित गांव छोटे रबेली का है। जहां ग्रामीणों ने सरपंच के उपर जानलेवा हमला कर दिया। सरपंच को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है। मिली जानकारी मुताबिक में बेजा कब्जा धारियों द्वारा बेजा कब्जा किए जमीन पर फसल लगाया गया था।
जिसका फसल काटकर सुपुर्दगी का आदेश तहसीलदार मालखरौदा द्वारा दिया गया था। जिस पर आज से 4 दिन पहले प्रशासन की पूरी टीम वहां फसल काटने और सुपुर्द करने पहुंची थी। लेकिन जमीन गीला होने की वजह से फसल कटाई नहीं हो सका था। जिसे आने वाले सोमवार को तिथि फिर से दोबारा नियत की गई थी। लेकिन बेजा कब्जा धारियों द्वारा रविवार सुबह फसल कटाई किया जा रहा था। जिस पर सरपंच द्वारिका चंद्रा ने विधिवत थाना और 112 की टीम को जानकारी दी।
सरपंच बेजा कब्जा जमीन पर पहुंचा जहां बेजा कब्जा धारियों ने सभी की उपस्थिति में सरपंच द्वारिका चंद्रा के द्वारा मना करने पर उनके उपर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। सरपंच को इलाज के लिए मालखरौदा सीएससी ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया और रास्ते में सरपंच की मौत हो गई। मौके पर उपस्थित गवाहों ने बताया कि पुलिस प्रशासन और राजस्व टीम की नाकामी के वजह से सरपंच की जान चली गई। और ग्रामीणों ने बीरभांठा चौक में चक्का जाम कर दिया है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। तब तक हमला करने वाले ग्रामीण फरार हो गए थे। मामले के फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इधर सरपंच की हत्या की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बीरभांठा चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और जमकर नारेबाजी की जा रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। इस वारदात के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद मालखरौदा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।