गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130 सी पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना मालगांव के पास हुई है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक युवक रायपुर और दूसरा खरखरा का निवासी बताया जा रहा है। वही घायल भी खरखड़ा का बताया जा रहा है। तीनों एक ही बाइक में सवार होकर राजिम से गरियाबंद की ओर जा रहे थे। इसी बीच मालगांव के पास हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के चक्कर में तीनों ट्रक से टकरा गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों का पंचनामा कार्रवाई कर शव पीएम के लिए रवाना किया।
घटना के कुछ देर बाद ही एसपी जेआर ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। वे राजिम से गरियाबंद लौट रहे थे। उन्होंने मौके पर रुककर घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और ट्रक एवं उसके चालक को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है की अज्ञात ट्रक चालक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए राजिम और पांडुका पुलिस को सूचना दे दी गई है।