जिम में मौत, महिला उठा रही थी 180 Kg वजन, गर्दन दब गई और कुछ ही सेकंड में तोड़ा दम…

Chhattisgarh Crimes

नईदिल्ली। मैक्सिको सिटी के जिम में जोश के साथ-साथ होश से काम लेना बेहद जरूरी है, वरना जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। मैक्सिको में रहने वाली एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। महिला जोश-जोश में ज्यादा वजन उठाने लगी और इसी के नीचे दबकर उसने दम तोड़ दिया।

यह मामला मैक्सिको (Mexico) का है। जहां एक महिला ने जिम में वर्कआउट के दौरान 180 किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास किया, तो वह उसके नीचे ही दब गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला का नाम उजागर नहीं किया गया है। लेकिन कहा गया कि उसकी उम्र 30 से 40 साल के बीच थी। ये घटना 21 फरवरी को हुई थी और जिम के सीसीटीवी में कैद हो गई।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपनी बेटी के साथ फिटनेस सेंटर (Fitness Center) यानी जिम गई थी। जिम में उसने 180 किलो वजन (Barbell) उठाने का प्रयास किया, लेकिन अगले ही पल वो नीचे गिर पड़ी। जैसे ही महिला नीचे गिरी 180 किलो का Barbell सीधे उसकी गर्दन पर आ गिरा, जिससे उसकी गर्दन दब गई। इसके चंद सेकेंड बाद महिला ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस जिम के मालिक को थाने भी ले गई थी। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि जिम जाने वाले ज्यादातर लोग जल्दी बॉडी बनाने के चक्कर में बहुत कुछ ऐसा कर लेते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए. ऐसे लोगों के लिए ये घटना एक सबक है।

Exit mobile version