कलेक्टर दीपक अग्रवाल अचानक पहुंँचे राजापडा़व के गाँव कोचेंगा

  • उप स्वास्थ्य केंद्र व आंँगनवाड़ी के निरीक्षण पश्चात क्षेत्रीय समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों से हुए रूबरू
  • राजापड़ाव क्षेत्र के बुनियादी मूलभूत समस्याओं को लेकर कलेक्टर बेहद गंभीर।
  • बीते माह राजापड़ाव क्षेत्र के समस्याओं पर त्वरित निराकरण हो इसके लिए शोभा मे जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का किया गया था आयोजन
  • शिक्षा स्वास्थ्य आवागवन पुल पुलिया बिजली के दिशा में सार्थक काम हो क्षेत्र वासियों को कलेक्टर से है भारी उम्मीद

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम कोचेंगा में तड़के 11.30 बजे के आसपास कलेक्टर दीपक अग्रवाल विभागीय टीम के साथ पहुँचकर आंगनवाड़ी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए समझाइश के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वनों से आच्छादित राजापड़ाव क्षेत्र में पुरातन संस्कृति को जीवंत रख आज भी देवी देवताओं का स्थल विद्यमान है। जिन्हें पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए संभावनाओं पर भी जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया गया।

मौके पर विशेष रूप से गरियाबंद जिला के ऊर्जावान कलेक्टर दीपक अग्रवाल, एसडीएम मैनपुर पंकज डाहिरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस नागवंशी, शिक्षक ईश्वर सिंह कोसमा, सरपंच प्रतिनिधि दीनाचंद मरकाम, सचिव पालिश राम नेताम,पर्यटक विभाग के अधिकारी सहित ग्रामीण जन शामिल रहे।

Exit mobile version