दिल्ली :- पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा। दिल्ली को बिल्कुल नया चेहरा भी मिल सकता है। पार्टी दलति पर भी दांव खेल सकती है। शाह और नड्डा के बीच नए सीएम और सरकार गठन पर मैराथन विमर्श हुआ।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। 26 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही भाजपा चाहती है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में पीएम भी मौजूद रहे हैं।
इस बीच, नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए पार्टी में कवायद भी तेज हो गई है। रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नड्डा और शाह की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में सीएम पद के लिए चेहरा तय करने और सरकार के गठन पर बातचीत हुई।