जिले में दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति जल्दी देने की मांग

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद द्वारा दिवगंत शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों के आश्रित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति एवं देय स्वत्वों के त्वरित भुगतान हेतु प्रांतीय पदाधिकारी यशवंत बघेल,विनोद सिन्हा,गीता शरणागत के उपस्थिति में, जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में जिलाधीश के नाम से आवेदन दिया गया साथ ही नव पदस्थ जिला शिक्षाधिकारी करमन खटकर से भी सौजन्य भेंट कर इस संबन्ध में आवेदन दिया गया।

इस अवसर पर भुवन यदु, आई .टी. सेल. जिला प्रभारी गिरीश शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष गण जितेंद्र सोनवानी,हुलस साहू,गोविंद पटेल,संतोष साहू,छन्नू सिन्हा,छगन पचभिये,नन्द कुमार रामटेके,भूपेंद्रपूरी गोस्वामी, संजय यादव, होरीलाल साहू, टिकेंद्र यदु,सुरेश केला, उमेश निर्मलकर, रवि अग्रवाल, दिनेश्वर साहू, नारायण निषाद,विजय साहू, जितेश्वरी साहू, द्वारिका सिन्हा,डुकेश्वर ध्रुव, छगन सिंह दीवान,आदि उपस्थित थे।

इससे पूर्व एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई जिसमें सदस्यता अभियान,जिला कार्यकारिणी के गठन, स्थानीय समस्याओं,कोरोना काल मे दिवगंत शिक्षक गणों के आश्रित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति,नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकत किये।

Exit mobile version