शिक्षकों की अनुकंपा नियुकि को लेकर DEO को DPI का कड़ा निर्देश, लेटलतीफी ना करें, तुरंत अनुकंपा प्रकरण का निपटारा करें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति में लेटलतीफी ना करने की नसीहत देते हुए DPI ने एक बार फिर कड़ा निर्देश जारी किया है। DPI जितेंद्र शुक्ला ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक व सभी DEO को पत्र भेजकर तत्काल दिवगंत शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मियों को अनुकंपा नियुक्ति के निर्देश दिये हैं।

दरअसल पिछले कई प्रकरणों में DEO की तरफ से अनुकंपा निराकरण नहीं करके उच्च आफिसों में प्रकरणों को भेजा जा रहा था, जबकि नियमों में साफ उल्लेख है कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की अनुकंपा नियुक्ति के लिए डीईओ सक्षम हैं। ऐसे में डीपीआई ने साफ कहा है कि

“तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियोक्ता जिला शिक्षा अधिकारी हैं, अत: गैरजरूरी मार्गदर्शन के लिए प्रकरण उच्च कार्यालय को न प्रेषित करते हुए स्वयं अपने स्तर से नियमानुसार अविलंब निर्णय लें। डीपीआई ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि अनुकंपा नियुक्ति की पोस्टिंग के लिए आश्रित को घर से करीब स्कूल या संस्था में भी पदस्थ किया जाये।

Exit mobile version