रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर अमानत पर खयानत का मामला सामने आया है जहां डिपो व सेल्स मैनेजर ने मिलीभगत कर बड़ी ही होशियारी से लॉक-डाउन के दौरान गोदाम से लगभग 20 लाख का माल साफ कर दिया।
मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना में दर्ज हुआ है जहां रायपुरा स्थित श्री वासु लॉजिस्टिक कंपनी के एजीएम खिलेश्वर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही है कि डिपो मैनेजर मनोज देवांगन व सेल्स मैनेजर सुनील घोष ने मई से लेकर अगस्त माह के बीच बिना बिलिंग के कैबिया केयर कंपनी के 19.50 लाख रुपयों के सैनिटाइजर, हेयर डाई, शैम्पू व पाउडर को गोदाम से निकालकर बेच दिया। जब खिलेश्वर ने दिसंबर माह में स्टॉक का मिलान किया तो मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद से ही आरोपी सुनील घोष फरार है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 407 के तहत अमानत पर खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीमें फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।