रायपुर। घर पर सो रही महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी नामी कंपनी में आईटी हेड के तौर पर पदस्थ है। मामले में फिलहाल पंडरी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक नामी कंपनी में आईटी हेड के तौर पर पदस्थ अनिल शाक्य पर आरोप है कि उन्होंने प्रेम नगर इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ अश्लील हरकत की है। बताया जा रहा है कि अनिल शाक्य शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात युवती के घर पर घुस आया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। लेकिन जब युवती ने शोर मचाने लगी तो आरोपी अनिल शाक्य भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।