देश में 23 लाख पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 60,963 नए मामले, 834 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार सुबह 23 लाख के पार पहुंच गई, जबकि एक दिन में फिर से 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 800 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 23,29,639 पहुंच गई। इसमें से 643948 एक्टिव केस हैं, जबकि 1639600 लोग बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 834 और लोगों की मौत के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46091 पहुंच गया है।

देश में कोरोना जांच में भी तेजी लाई जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, मंगलवार तक 2,60,15,297 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं, मंगलवार को 7,33,449 लोगों की कोरोना जांच हुई है।

दुनियाभर में कोरोना के कितने केस?

दुनिया में पिछले दिनों कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई। अब तक, 20,522,191 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में मिले है, उसके बाद ब्राजील और फिर भारत में। वहीं, अभी तक 745,928 लोगों की मौत हुई है।