नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 92,071 नए मामले सामने आए हैं और 1,136 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। कुल 48,46,428 मामलों में 9,86,598 सक्रिय, 37,80,108 ठीक हो चुके और 79,722 मौतें शामिल हैं।
भारत का कोरोना से मृत्य दर (सीएफआर) यानि कोरोना वायरस रोग (कोविड -19) पॉजिटिव लोगों में मरने वालों का अनुपात – अगस्त 6 की शुरूआत में 2.15% से गिरकर 6 सितंबर को 1.72% हो गया है। भले ही मौतों की पूर्ण संख्या बढ़ गई हो लेकिन सीएफआर में गिरावट आ रही है। भारत में लगभग एक सप्ताह से 1,000 से अधिक मौते हो रही हैं इससे पहले रविवार को 94,372 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 1,114 मौतों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी।