देश में लगातार तीसरे दिन 54 हजार से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख 51 हजार 919 हो गई है। आंकड़ा लगातार 3 दिन से 54 हजार से ज्यादा बढ़ रहा है। शनिवार को 54 हजार 865 केस आए। राहत की बात ये है कि 51 हजार 232 मरीज ठीक भी हो गए। 852 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामले में टॉप-3 राज्यों की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में जितने नए मरीज बढ़े, उससे कहीं ज्यादा ठीक हो गए।
वहहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 9,601 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 4.31 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.66 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.49 लाख का इलाज चल रहा है। 15,316 लोगों की मौत हो चुकी है। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने आरोप लगाया है कि शहर में संदिग्ध रूप से कोविड-19 से हुई कम से कम 400 मौतों का कोई हिसाब-किताब नहीं है। ये मौतें ससून जनरल अस्पताल और शहर के निजी अस्पतालों में हुईं हैं।