देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 57,500 मामले, 779 लोगों की गई जान

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन तेज होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 57,500 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि 779 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। देशभर में अब तक कुल 16.38 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 36,551 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे विश्व में यह वायरस अब तक करीब 1.75 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। केवल अमेरिका में 45 लाख से अधिक लोग इस वायरस से ग्रस्त हैं। पूरी दुनिया में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 6.78 लाख के पार हो चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में सबसे अधिक 10320 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में 1093 केस दर्ज हुए हैं।
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मिजोरम ने राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य कोरोना संक्रमण को कम करने के उद्देश्य वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। आंध्र प्रदेश में रिकार्ड स्तर पर 10,376 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। पिछले तीन दिनों से राज्य में 10 हजार से अधिक कोरोना मामले दर्ज हो रहे हैं, हालांकि इसकी वजह राज्य में बड़े पैमाने पर किए जा रहे टेस्ट बताए जा रहे हैं।

यूपी में वीकेंड वाले प्रतिबंध रहेंगे लागू

उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के निदेर्शों को मानने का फैसला किया है लेकिन बावजूद इसके राज्य में सप्ताहांत से जुड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे। उप्र सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में हर जगह स्वतंत्रता दिवस मनाने की छूट होगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। कंटेंमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्त तक जारी रहेंगे। नॉन कंटेंमेंट जोन से हालांकि नाइट कर्फ्यू को हटा लिया गया है। सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस दौरान हालांकि आॅनलाइन क्लास जारी रहेगी।