देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 52 हजार मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा साढ़े 18 लाख से अधिक

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने की वजह अधिक से अधिक संख्या में जांच भी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले एक दिन में 6 लाख 61 हजार 715 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 52 हजार 50 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 803 लोगों की मौत हुई है. पिछले कई दिनों से रोजाना 50 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं.

इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 लाख 55 हजार 746 हो गई है. जिनमें से 5 लाख 86 हजार 298 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से 12 लाख 30 हजार 510 लोगों ने जंग जीती है, जो ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं. देश में अब तक 38 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी है.