नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल आंकड़ा 13 लाख 85 हजार के पार पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 705 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 लाख 85 हजार 522 हो गई है. जिनमें से 4 लाख 67 हजार 882 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 8 लाख 85 हजार 577 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 32 हजार 63 लोगों की मौत हो चुकी