डीजीपी डीएम अवस्थी कल करेंगे राजधानी रायपुर के अपराधों की समीक्षा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी 26 नवंबर से प्रदेश के सभी जिलों के अपराधों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में 1 जनवरी 2020 से 25 नवम्बर तक अवधि में घटित अपराधों की समीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में आज 26 नवंबर को रायपुर जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में रायपुर जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने अनुविभाग में 01जनवरी 2020 से 25 नवम्बर 2020 तक की अवधि में घटित अपराधों की अद्यतन स्थिति, माइनर एक्ट की कार्यवाही/प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा अन्य अनसुलझे एवं संवेदनशील प्रकरणों की जानकरी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version