किरण सिंह देव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘एक पेड़ मां के नाम, सारा जंगल बाप के नाम’ वाले बयान की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम प्रधानमंत्री जी का भावनात्मक संदेश है।
इन बातों को राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग कर रहे हैं जो की काफी गलत है।और बिल्कुल अच्छा नहीं है। मां का नाम की जिस योजना से जुड़ा हुआ है। इस तरह से दिए गए बयान को निंदा करते हैं।
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव 19 जुलाई को बस्तर से धमतरी पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पदाधिकारियों से मुलाकात की।