धमतरी जिले में 10 हजार की हेरोइन पकड़ाई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 10 हजार की हेरोइन पकड़ाई है। पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। सोयम वाधवानी (19) के पास से एक ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा वार्ड धोबी चौक का है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के समय आरोपी हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था।

मुखबिर की सूचना के बाद कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले आरोपी के पीछे मुखबिर लगाया। इसके बाद आरोपी को पकड़ने सही समय का इंतजार किया जा रहा था। जैसे ही आरोपी हेरोइन लेकर निकल पड़ा तभी आरोपी पुलिस ने दबोच लिया।

हेरोइन बेचने की ग्राहक ढूंढ रहा था आरोपी

एसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि आरोपी के द्वारा धमतरी के नया बस स्टैंड में हेरोइन बेचने की तलाश में ग्राहक ढूंढ रहा था। जिसको पकड़ कर थैले को तलाशी ली गई तो हेरोइन मिला।

एसपी ने कहा कि कोई भी नशा घातक होता है और अगर किसी भी प्रकार की नशेबाजी हो रही है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि नशे के खिलाफ कार्रवाई कर सके।

Exit mobile version