छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने जुए की फड़ पर छापा मारा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने जुए की फड़ पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुल 1 लाख 38 हजार 900 रुपए की नकदी जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए जुआरी विभिन्न जिलों धमतरी, रायपुर, बालोद और राजनांदगांव से बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदाछापर के एक खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो तत्काल टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी की गई और छापेमारी की गई। इस रेड में रायपुर, बालोद, राजनांदगांव और धमतरी जिलों के जुआरी शामिल पाए गए।

धमतरी में पकड़े गए 10 जुआरी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दूज लाल डहरिया (रायपुर), प्रीतम कुमार साहू, गज्जू उर्फ गजेन्द्र साहू, राजेश कुमार देवांगन और सुरेन्द्र साहू (धमतरी), गोपेश कुमार निर्मलकर (बालोद), पूर्वेश चंद्राकर (धमतरी), सुरेश पंसारी (धमतरी), गेंद लाल साहू और वासुदेव ढीमर (राजनांदगांव) के रूप में हुई है। सभी जुआरी खुले मैदान में बैठकर जुआ खेल रहे थे।

धमतरी जिले के विभिन्न इलाकों में इस प्रकार के जुए के फड़ गुपचुप तरीके से लगाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, और ऐसे अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version