रेलवे ठेका के बदले ठेकेदार से 32 लाख रुपए रिश्वत मामले में रेलवे के चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने रांची, बिलासपुर और दिल्ली स्थित उसके ठिकानों पर छापेमारी की। जहां से आय से अधिक संपत्ति के मामले में लाखों रुपए नकद और कई किलो सोना बरामद किया है।
सीबीआई उनकी पूरी कुंडली खंगालने में लगी
आरोपी चीफ इंजीनियर विशाल आनंद की रांची में ज्वेलरी शॉप, डायमंड और रेडीमेड गारमेंट्स शोरूम, फ्लैट्स और एक कॉम्प्लेक्स होना बताया जा रहा, जिनकी जांच की जा रही है। इसके बेगूसराय में फैक्ट्री की जानकारी भी मिली है, जो उसके नाम पर पंजीकृत है।
सीबीआई की टीम अब आरोपी अफसर विशाल आनंद की संपत्ति की विस्तृत जांच कर रही है। हालांकि अब तक सीबीआई ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन विशाल आनंद, जो लंबे समय से रेलवे विभाग में कार्यरत थे, बिलासपुर ट्रांसफर होने से पहले रांची डिवीजन में सीनियर डीईएन (को-ऑर्डिनेशन) के पद पर काम कर चुके थे। उन पर पहले भी कई बार अनियमितताओं के आरोप लग चुके थे। सीबीआई उनकी पूरी कुंडली खंगालने में लगी है।