महासमुंद। कांग्रेस शहर अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस तथा आदिवासी समाज के पदाधिकारी खेमराज ध्रुव को उसके घर वार्ड 22 के सामने स्थित धार्मिक स्थल (गौरा चौरा) में शराब का सेवन कर रहे मोहल्ले के ही प्रकाश साहू उर्फ टकलू को मना करने पर जातिगत गाली गलौच करते हुए सभी आदिवासियों को खत्म करने की धमकी देते हुए धार्मिक स्थल में पेशाब कर दिया। समझाने के करीब आधे घंटे बाद दोबारा लोहे का रॉड लेकर दीवाल फांद कर घर के आंगन में आकर पूरे आदिवासी परिवार को मारकर आंगन में गाड़ देने की धमकी देने लगा। आवाज सुनकर सभी कमरें से बाहर निकले, वो अन्य पड़ोसियों के घरों के रास्ते पूरे परिवार को मार दूंगा कहते हुए भाग खड़ा हुआ। जिससे कि परिवार में भय का माहौल है। अगर अतिशीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो सर्व आदिवासी समाज द्वारा समुचित कदम उठाया जाएगा।