धोनी ने तारीफ और शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इस मौके पर कई जानी-मानी हस्तियों ने उनके करियर की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र लिखकर धोनी की सराहना की। धोनी ने ट्विटर पर पीएम मोदी का इसके लिए शुक्रिया अदा किया है।

धोनी ने ट्वीट किया, ‘एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए। ‘

मोदी ने धोनी के नाम इस चिट्ठी में लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं।

मोदी ने धोनी को लिखा, ’15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था। 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं।’

सेना से लगाव को सराहा

मोदी ने लिखा, ‘मैं भारतीय सेना के साथ आपके खास लगाव का भी जिक्र करना चाहूंगा। सेना के साथ आप काफी खुश नजर आते हैं। उनकी भलाई के लिए आपकी चिंता काबिले-तारीफ है।’

पीएम ने उम्मीद जताई कि धोनी अब अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे। उन्होंने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि अब साक्षी और जीवा को आपके साथ ज्यादा वक्त बिताने को मिलेगा। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि उनके बलिदान और सपॉर्ट के बिना कुछ भी संभव नहीं था। हमारे युवा सीख सकते हैं कि कैसे निजी और व्यावसायिक जीवन को अलग रखा जाता है। मुझे याद है कि कैसे आप अपनी बेटी के साथ खेल रहे थे और आपके इर्द-गिर्द सभी सेलिब्रेट कर रहे थे। यह महेंद्र सिंह धोनी हैं।’

‘आप सर्वश्रेष्ठ में शामिल’

मोदी ने आगे लिखा, ‘आपके करियर को देखने का एक तरीका आंकड़ो के चश्मे से देखने का है। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं। भारत को दुनिया में चोटी की टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में और नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में आएगा। ‘

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुश्किल हालात में आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल, खास तौर पर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा।’

‘सिर्फ आंकड़ों में नहीं है धोनी का व्यक्तित्व’

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का नाम सिर्फ उनके करियर के आंकड़ो के लिए याद नहीं किया जाएगा और न ही किसी इकलौते मैच को जीतने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाएगा। आपको सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में देखना अन्याय होगा। आपको देखने का सही तरीका एक घटना है!’

Exit mobile version