पाइप-डंडे से मारपीट करके 20 हजार रुपए लेकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम दुर्गेश जोशी (19) उर्फ बाला पिता बालक दास जोशी निवासी स्टेशन मरोदा, सोनू नेताम (22) उर्फ झोलटा पिता जितेन्द्र नेताम निवासी शिवपारा, अरूण खुटेल (21) पिता नारायण निवासी विजय चौक, समीर धृतलहरे (19) पिता हेमंत कुमार निवासी सुपेला डी ब्लॉक दक्षिण गंगोत्री, दुर्गेश सेन (34) पिता अमृत लाल सेन निवासी न्यू कृष्णा नगर, नीरज आडिल (26) पिता पुरषोत्तम मिनीमाता पारा, बोधी सोनकर (53) पिता दल्लू सोनकर निवासी इंदिरा चौक ने मरोदा थाना नेवई बताया गया है।पुलिस ने बताया कि रविवार को महेंद्र कुमार साहू रिसाली थाना निवासी अपनी मोटरसाइकिल से एक अन्य साथी के साथ दोपहर 2 बजे उमरपोटी बोगदा अण्डरब्रिज के पास पहुंचे थे। तभी तीन लोगों ने रास्ता रोक लिया। एक ने उसे थप्पड़ मारा और बोला गाड़ी कैसे चला रहा है। उसे समझाने का प्रयास किया तो तीनों आरोपी ने अपने अन्य साथी को फोनकर वहां बुला लिया। पाईप-डण्डे से मारपीट की और महेंद्र के पास से 20,000 रू नगदी रकम, पर्स व मोबाइल को लूट कर भाग गए।
पुलिस ने इस मामले में 309(6) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी ने बताया कि त्रिनयन ऐप के जरिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किया गया। पता चला की आरोपी स्टेशन मरोदा शीतला तालाब के पास बैठे हैं। तुरंत पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरतार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल, नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया।