सोसाइटी सह गोदाम निर्माण के लिए पंचायत के द्वारा शासन को प्रस्ताव देने के बाद भी आज तक इस दिशा में पहल नहीं
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गड़ी भवन मे ही वर्षों से खाद्यान्न सोसायटी एवं गोदाम संचालित है।पंचायत भवन पुराना है जिसके तीन कमरा पूर्ण रूपेण खाद्यान्न वितरण एवं गोदाम के लिए सुरक्षित सा हो गया है।
राशन कार्ड धारियो का भीड़ बनी रहती है। ग्राम पंचायत के लिए एक ही कैमरा आरक्षित जैसा है जहां कुर्सी टेबल आलमारी दस्तावेज मे ही पर्याप्त स्थान घेर लेता है।बैठने के लिए भी जगह नहीं है ग्राम सभा के दिन तो बाहर में लोग रहते हैं। इधर खाद्यान्न वितरण में लोगों की भीड़ के साथ ग्राम पंचायत के आवश्यक बैठक में सार्थक चर्चा भी नहीं हो पाती है जिसके कारण कई बार बैठक स्थकित करना पड़ता है।
प्रेस विज्ञप्ति में कृष्ण कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन से स्थानांतरित कर खाद्यान्न सोसायटी के लिए गोदाम निर्माण सह संचालन के लिए दो बार जनपद में प्रस्ताव दिया गया है। उसके बाद भी अभी तक इस दिशा में पहल नहीं होने से ग्राम पंचायत वासी बेहद नाराज है।
संबंधित मंत्री के पास इस मामले को संज्ञान मे लाने की बात कही है।शासन प्रशासन के जिम्मेदारों को वास्तव में जहां जो जरूरत है उसके आधार पर भवन निर्माण को प्राथमिकता देना चाहिए। ऐसा नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा अंदर नही बाहर छलकता है।