पूरन मेश्राम/मैनपुर। मत्स्य विभाग गरियाबंद द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आदिवासियो को राजिम पुन्नी मेला मे आज 28 फरवरी को मछली जाल का वितरण किया गया। इस दौरान सहायक संचालक मत्स्य,कृषि विभाग,कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी,मत्स्य इंस्पेक्टर सहित हितग्राही शामिल रहे।