महिला हिंसा के विरोध में मितानिनों ने निकाली रैली कोरोना से बचाव के लिए दिया लोगों को संदेश
मैनपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मेडिकल किट बांटी जा रही हैं, जिसके अंतर्गत कल ग्राम पंचायत गोना भूतबेड़ा कोचेंगा के 30 मितानिनों को ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया गया। इसके अलावा महिला हिंसा के विरोध में जबरदस्त रैली निकालते हुए महिला हिंसा रोको,अब न सहेंगे अत्याचार, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते ऐसा हाथों में तख्ती लिए सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकालते हुए महिलाओं के प्रति संवेदना रखी जाए ऐसा संदेश भी दिया गया।
उक्त किट में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, डिजीटल थर्मामीटर, मास्क, फेस शील्ड, एल्कोहल युक्त स्वाब के डिब्बे, मार्गदर्शिका,साबुन आदि समाहित हैं। आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव व ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील कुमार मरकाम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाए जाने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है।उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण थम जरूर गया है। लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, हम सबको अभी भी सावधानी बरतनी है। जिससे हमारे साथ हमारा परिवार भी स्वस्थ रहे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के पुख्ता इंतजाम करने में संवेदनशील है,प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा ने ग्रामीण स्वास्थ्य की रीढ़ समझे जाने वाले मितानिन बहनों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप रही है। मितानिन बहनों ने कोरोना के संकटकाल में अपनी पूरी तन्मयता से समर्पण भाव का प्रकटीकरण किया है।आरोग्य छत्तीसगढ़ की सफलता मितानिन बहनों की कर्मशीलता में ही निहित है,यह मेडिकल किट सुरक्षा कवच बनकर कोविड से बचाव करेगी।
ग्राम पंचायत भूतबेडा़ के सरपंच अजय कुमार नेताम ने कहा कि कोरोना काल मे गांव, मोहल्लों में बनी निगरानी समितियों और मितानिनों ने काफी अच्छा काम किया है, गांवों में पॉजिटिव मरीजों की पहचान से लेकर संपर्क ट्रेसिंग करने दवाओं के वितरण कर इनका कार्य महत्वपूर्ण रहा है।
ग्राम पंचायत कोचेंगा के सरपंच श्रीमति कृष्णा बाई मरकाम ने महिलाओं को आगे आकर गांव के विकास में सहभागिता निभाने की बात कहते हुए महिलाओं के सुरक्षा में बनी कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दिए।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमति केवरा ध्रुव ने कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनो एवं पंचायत के प्रतिनिधियों को विस्तार से कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं तीसरी लहर के बारे में जानकारी देते हुए बताएं कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा मेडिकल किट वितरित की जा रही है,यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने में महत्वपूर्ण है, गांवों में मितानिन बहनें ही होती हैं जो आधी रात को भी सेवा में तत्पर रहती हैं। हमारी सरकार संक्रमण की रोकथाम को लेकर निरंतर प्रयास में जुटी हुई है।
कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है।सरकार द्वारा मितानिनों को मेडिकल किट वितरण करके इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत कोचेंगा के सचिव पालिश राम नेताम एवं संचालन ग्राम पंचायत गोना के सचिव रामेश्वर ध्रुव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोचेंगा के पूर्व सरपंच दीनाचंद मरकाम,सचिव पालिस राम नेताम, मितानिन प्रशिक्षक यशोदा नेताम,सुशीला मरकाम,रोजगार सहायक अमल सिंह नेताम,वार्ड पंच गोना नकुल नागेश, ग्राम पंचायत कोचेंगा वार्ड पंच नरसिंह यादव, श्रीमति सोमी बाई, धन सिंह नेताम, श्रीमति सुकड़ी बाई ,मानसिंग मरकाम सहित क्षेत्र भर के मितानिन एवं ग्रामीण महिलाएं कार्यक्रम में शामिल रहे।