पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, उप सरपंच मंगलू राम मरकाम,सचिव श्रीमति अनिला नेताम के हाँथो हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत में लगभग 350 राशन कार्ड धारी है।वर्तमान में 180 नवीन राशन कार्ड का वितरण हो चुका है। सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने शेष छूटे राशन कार्ड धारियो को ग्राम पंचायत में पहुंचकर पुराने कार्ड को जमा कर नवीन राशन कार्ड ले जाने अपील किया है।