कोरोना से जनपद CEO की मौत : अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटे बाद ही हो गयी मौत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। कोरोना संक्रमित जनपद सीईओ की मौत हो गयी। उन्हें गुरुवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। दिवंगत जनपद सीईओ का नाम एमआर कैवर्त है।

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिला के पाली जनपद पंचायत सीईओ एमआर कैवर्त की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। पिछले सप्ताह उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। उनका होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा था। इसी बीच उनकी तबीयत खराब होती चली गयी। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत थी, जिसकी वजह से गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी। उन्हें गंभीर स्थिति में ईएसआईसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रात करीब ढ़ाई बजे उनकी मौत हो गयी।

आज ही उनकी अंतियोष्ठि हो गयी है। उनके निधन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शोक जताया है।

Exit mobile version