पूरन मेश्राम। मैनपुर । ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजापडा़व क्षेत्र के वनांचल ग्राम गौरगांव के डबरी पारा गली में जनपद सभापति घनश्याम मरकाम के द्वारा 5 लाख रुपए के नाली निर्माण की भूमि पूजन किया गया।
ज्ञात हो कि लंबे अरसे से गांव वालों की माँग थी क्योंकि वहां पर नाली निर्माण नहीं होने से गंदगी पनप रही थी पानी जाने की निकासी का कोई रास्ता नहीं था जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने लोगों की समस्याओं पर खरा उतरते हुए नाली निर्माण की मांग को अथक प्रयास कर स्वीकृति दिलाई और भूमि पूजन किया गया क्योंकि क्षेत्रीय युवा जनपद सदस्य से क्षेत्र के लोग काफी अपेक्षा करते हैं और उन अपेक्षाओं को पूरा करने में हमेशा से ही तत्पर तैयार रहते हुए सेवा भाव से ही क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता फरशुराम नेताम,सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम, ढोसल नेताम,गंगाराम नेताम, गणेश नेताम सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।