छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक 16 को पिथौरा में आयोजित होगी, प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह भी होंगे शामिल

Chhattisgarh Crimes
प्रदेश अध्यक्ष

महासमुंद। छ.ग.सर्वआदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक पिथौरा में 16 जुलाई को 11 बजे रखी गई है। पिथौरा स्थित रानी महल में आयोजित बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह सहित समाज के प्रबुद्धज कर्मचारी-अधिकारीगण बैठक में भाग लेंगे ।

छ.ग.सर्वआदिवासी समाज के महासमुन्द जिलाध्यक्ष मनोहर ठाकुर ने उक्त जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि आदिवासी समाज के संवैधानिक मांगों पर त्वरित क्रियान्वयन की आवश्यकता है,जिस पर चर्चा की जाएगी।साथ ही सदस्यता अभियान की शुरुआत पर भी बैठक में रखा जाएगा।

जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने आदिवासी समाज के लोगों से आग्रह किया हैं कि महासमुंद जिला अंतर्गत पिथौरा,बसना, सरायपाली, महासमुन्द, बागबाहरा पांचों ब्लाक अध्यक्ष व पदाधिकारियों को आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में अपनी गरिमामय उपस्थिति देने की अपील किया गया है।

Exit mobile version