राजीव गांधी गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने सिंचाई योजना का किया निरीक्षण

तेज धूप मे पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर विशेष पिछड़ी कमार जन जाति ग्रामीणो की समस्याओ को सूना।

Chhattisgarh Crimes
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर दूरस्थ वनांचल मे बसे विशेष पिछड़ी कमार आदिवासी ग्राम एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट मे आज जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव पहुंचे और ग्राम कुल्हाड़ीघाट तथा गंवरमुड़ मे के्रडा अभिकरण द्वारा ड्रीप सिंचाई योजना के तहत किये गये कार्यो का निरीक्षण किये इस दौरान विभाग के अधिकारियो ने बताया ग्राम कुल्हाड़ीघाट मे इस सिंचाई योजना से 45 हेक्टेयर एवं गंवरमुड़ मे 70 हेक्टेयर खेतो मे फसल लिया जा सकता है साथ ही 12 एकड़ भूमि मे लेमन ग्रास रोपण किया जा रहा है जिसका निरीक्षण किया साथ ही तेज धूप मे पेड़ के नीचे छांव मे बैठकर कमार जन जाति ग्रामीणो की समस्याओ को सूना।

इस दौरान ड्रीप सिंचाई योजना के तहत आजीविका गतिविधि हेतु दिशा निर्देश एवं कार्य योजना पर चर्चा किया गया साथ ही स्थानीय अधिकारियो को जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने निर्देश दिया है कि इस दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणो को कोई भी समस्याओ का सामना न करना पड़े। भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था दुरूस्थ करने के साथ ही स्थानीय उपस्वास्थ्य केन्द्र मे आवश्यक दवाईयो की उपलब्धता के संबंध मे निर्देश दिया है साथ ही शासन की योजनाओ का लाभ ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणो को मिले इसके लिए संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से कृषि विभाग के सहायक संचालक नरसिंग ध्रुव, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा, कृषि अधिकारी भावेश शांडिल्य, बिहान योजना के बीपीएम हेमंत तिर्की, के्रडा विभाग से शंकरलाल, बिहान से विजय कुमार रात्रे, ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के सरपंच श्रीमति धनमोती सोरी, कमार समाज के अध्यक्ष बनसिंग सोरी, उपसरपंच दामोदर साय, सचिव प्रेमलाल ध्रुव, माखनलाल, योगेन्द्र कुमार सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version