
रायपुर। यातायात रायपुर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाना प्रस्तावित है इस दौरान शहर के निम्नलिखित मार्गों मे आवागमन प्रतिबंधित रहेगा:-
1:- ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग 2:- शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक) 3:-आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक ) 4:-पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक 5:-बंजारी चौक से राजभवन चौक 6:-सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर 7:-इनकम टेक्स कालोनी टर्निंग सर छत्तीसगढ़ क्लब की ओर 8:-भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर ! जेल भरो आंदोलन के दौरान उपरोक्त मार्गों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा अतः उपरोक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकते हैं।