दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत से एक की मौत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। हरदीबाजार चौकी क्षेत्र के रलिया-हरदीबाजार मुख्य मार्ग पर नर्सरी के समीप सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक क्रमांक सीजी 12 एएन 8433 में तरदा से उमेंद राम पटेल (35), पत्नी शारदा देवी, पुत्री कृतिका पटेल के साथ दीपका क्षेत्र के नोनबिर्रा जा रहे थे। शारदा की यहां मायके होने से भाईयों को राखी बांधने जा रही थी। रलिया की ओर से शक्ति सिंहसार निवासी सुरेन्द्र पटेल (30) पिता मोनू राम व ललित पटेल (37) पिता सरोज पटेल निवासी बलौदा चारपारा बाइक क्रमांक सीजी 11 एएम 5197 में आ रहे थे। दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ गई। इस दुर्घटना में उमेन्द राम पटेल की मौत हो गई। सुरेन्द्र व ललित को घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य हरदीबाजार में भर्ती कराया गया।

सड़क हादसे में एसईसीएल कर्मी की मौत

एसईसीएल दीपका में फिटर के पद पर कार्यरत प्रदीप शर्मा रक्षाबंधन पर्व पर अपने गृहग्राम सारागांव जाने निकले थे। उनकी बाइक कार से भिड़ गई। इस दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की सुबह 10 बजे हुई। परिजनों को हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में छायी राखी की खुशियां मातम में बदल गई।

Exit mobile version