बेडरूम में इस जगह पर गलती से भी न लगाएं शीशा, वरना दांपत्य जीवन में घुलने लगेगी कड़वाहट

Chhattisgarh Crimes

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे शयनकक्ष में शीशा लगाने के बारे में। शयनकक्ष नि बेडरूम में आप वैसे तो कहीं भी शीशा लगा सकते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार बेड के ठीक सामने शीशा या शीशा नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, अगर बेड के ठीक सामने शीशा लगा होगा तो सबसे पहले सुबह उठने पर आपको वही दिखेगा जो कि अशुभ है। कहते हैं सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों में भगवान का स्मरण करना चाहिए, इसलिए बेड के सामने शीशा न लगाएं।

इसके अलावा ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में भी समस्याएं आने लगती है और साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं, लेकिन अगर आपके बेडरूम में लगा वह शीशा फिक्स है और आप उसे हटा नहीं सकते तो उस पर रात को सोने से पहले ही कपड़ा ढक दें। एक बात और कि आप बेड के मने वाली जगह, यानि वह दिशा जो आपको उठते ही सबसे पहले दिखाती है, उसे छोड़कर आप बेडरूम की किसी भी दिशा में शीशा लगा सकते हैं।

शीशा वाली अलमारी रखनी चाहिए या नहीं?

आजकल फैशन के दौर में ऐसी आलमारियां आ रही हैं जिनके दरवाजे पर बाहर की तरफ से शीशा लगा होता है, लेकिन वास्तु नियम के अनुसार यह बिल्कुल ठीक नहीं है। क्योंकि नियम के अनुसार अलमारी रखने की दिशा दक्षिण या पश्चिम है जबकि वास्तु के अनुसार शीशा लगाने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा को अच्छा माना जाता है। अगर अलमारी के दरवाजे पर शीशा लगा होगा तो वह ठीक नहीं है। यह नकारात्मकता का प्रतीक है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। आपकी आय में भी कमी आ सकती है।

Exit mobile version