दो पत्नी के झगड़े में फंसा पति, रोटी नहीं देने पर फावड़ा से कर दी हत्या, गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

मस्तूरी। रोटी नहीं देने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की फावड़ा से हमला कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो शादी कर रखी थी. जिस वजह से आए दिन घर में कलह होती थी. घटना के दिन दोनों काम करने खेत गए थे. दोपहर को खाने में रोती नहीं दिए जाने पर गुस्से में फावड़ा से प्राणघाटक हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की ग्राम वेद परसदा के खदरहा खार की है, जहां महिला की संदिग्ध अवस्था में शव पड़ी हुई थी, सर से काफी मात्रा में खून बहा हुआ है. सूचना पर मस्तूरी पुलिस की टीम घटनास्थल ग्राम वेद परसदा पहुंची. पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि महिला का नाम गौरी बाई विश्वकर्मा पति जगदीश विश्वकर्मा है. मौके पर उपस्थित मृतका के बेटे व्यास विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पिता जगदीश विश्वकर्मा ने दो विवाह किए थे गौरी बाई विश्वकर्मा उसके पिता की दूसरी पत्नी थी तथा उसकी पहली पत्नी का नाम दमयंती बाई था. दोनों पत्नियों से जगदीश विश्वकर्मा को चार-चार बच्चे थे.

जगदीश विश्वकर्मा आए दिन गौरी बाई विश्वकर्मा से मारपीट किया करता था. व्यास विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों खेत में काम करने गए थे गौरी की हत्या के बाद जगदीश घटनास्थल से लापता हो गया था. आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय तथा थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के फरार आरोपी की सघन पतासाजी की जाने लगी. टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर लगातार दबिश दी जाने लगी. ग्राम कर्रा, लिमतरा, नवागांव, डंगनिया, खैरा, लगरा तथा जांजगीर में टीम लगातार दबिश दी.

आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगरा तथा जांजगीर जाने की बात बताया था पुलिस टीम जांजगीर और लगरा में आरोपी के रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां पर नहीं मिला. इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी ग्राम कर्रा में छिपा हुआ है जहां से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर आरोपी जगदीश ने पुलिस को बताया कि दो पत्नी होने के कारण आए दिन छोटी पत्नी और उसका विवाद होता रहता था. पिछले कुछ दिनों से उसकी छोटी पत्नी गौरी बाई लगातार उसकी उपेक्षा कर रही थी. घटना के समय खेत में खाद डालकर दोनों खाना खाने के लिए बैठे हुए थे. इस दौरान अपनी पत्नी से रोटी मांगा तो वह बोली कि तुम अपनी पहली पत्नी के पास क्यों नहीं चले जाते हो रोटी मांगने. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ता गया.

गुस्से में आकर जगदीश अपने साथ रखें फावड़े से उसके सर पर प्राणघातक वार कर गौरी बाई की हत्या कर दिया. हत्या के बाद फावड़ा को ग्राम सरवानीनी में छिपाकर लिमतरा भाग गया. पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर आरोपी को 10 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार को ग्राम सरवानी से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.