तांत्रिकों के झांसे में आया डॉक्टर, खरीदा अलादीन का चिराग, ठगी का हुआ शिकार

Chhattisgarh Crimes

मेरठ। मेरठ में सोमवार को तांत्रिकों ने एक डॉक्टर से लाखों रुपए ठग लिए. तांत्रिकों ने डॉक्टर को एक आम चिराग को अदाएं का चिराग बताकर बेच दिया. जब डॉक्टर ने चिराग को उसे किया तब उसने अपने आप को ठगा महसूस कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर दो तांत्रिकों को हिरासत में ले लिया है.

यह पूरा मामला ठगी का है. मेरठ के डॉक्टर से वहां के दो तांत्रिकों ने डॉक्टर को अलादीन का चिराग बताकर ठगी की. ठगों ने डॉक्टर अपने विश्वास में लेते हुए कहा कि उनके पास अलादीन का असली चिराग है. चिराग से निकले जिन से वह कुछ भी करावा सकते है. डॉक्टर उनकी बातों में आकर लाखों रुपए देकर उस चिराग को खरीद लिया. लेकिन जब चिराग कोरियर के जरिए घर पहुंचा तो वह प्लास्टिक का निकला.

डॉक्टर ने अपने आपको ठगा हुआ महसूस करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी और थाने में जाकर ठगी की रिपोर्ट भी लिखवाई. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो ठगो को गिरफ्तार भी कर लिया. ठगो को गिरफ्तार करने वाले ब्रम्हपुरी थाने के इंस्पेक्टर सुभास अत्री ने बताया कि ठगी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बागपत गेट निवासी इकरामुद्दीन और दूसरा समर गार्डन निवासी अनीस है. दोनों आरोपी लोगों को परिवार की जान का खतरा बताकर लोगों के साथ ठगी करते थे.

पुलिस कि पूछताछ में दोनों ठगों ने लोगों के साथ ठगी करने कि बात को स्वीकार किया. उन दोनों ने बताया कि पहले वह आदमी को अपने विश्वास में लेते. फिर उनको परिवार और उनके ऊपर संकट होने का बताकर उनसे पैसे ऐठ लेते थे. ऐसे ही उन ठगों ने कई परिवारों के साथ ठगी की है.

Exit mobile version