मंत्री का बेटा कुचल दे और उस पर कोई कार्रवाई न हो, ऐसा कानून-व्यवस्था चाहती है क्या भाजपा? : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि क्या उतर प्रदेश जैसी कानून-व्यवस्था चाहिए, जहां मंत्री का बेटा किसी को भी मार दे. भाजपा के राज्यों में सबके के लिए लॉ एन ऑर्डर अलग है, पर यहां ऐसा नहीं है. सबके लिए एक समान कानून है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर में मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान सभी मुखियाओं से मुलाकात करने के साथ बस्तर जिले में 173 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. बस्तर रवाना होने से पहले होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. भाजपा की गोपनीय बैठक पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बैठक में बहुत से नेताओं को बुलाया ही नहीं गया.

भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. अविश्वास का वातावरण बना हुआ है. वहीं रमन सिंह के छत्तीसगढ़ में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छा है, अंगूर खट्टे हैं. पुनिया के दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन-सत्ता का काम एक साथ चल रहा है. सभी जगहों की समीक्षा की जा रही है.

Exit mobile version