कुत्ते को पेंट कर बना दिया टाइगर, फोटो देख लोग दुखी हो गए!

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। मामला मलेशिया का है, जहां एक आवारा कुत्ते को काले और संतरी रंग से ऐसा पेंट किया गया कि वो टाइगर जैसा नजर आने लगा। हालांकि, कुछ को इस डॉगी को देखकर हंसी भी आ रही होगी। लेकिन बहुत से लोग इस देखकर दुखी हैं। यही वजह है कि मलेशिया के एक एनिमल राइट्स ग्रुप ने लोगों से गुजारिश की है कि अगर वे इस मामले में कुछ भी जानते हैं तो उसकी जानकारी उन्हें दें। ताकि जल्द से जल्द बेजुबान के साथ ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर सजा दी जा सके।

खबर देने वाले को मिलेगा ईनाम

डॉग की इन तस्वीरों को शुक्रवार के दिन फेसबुक पर शेयर किया गया, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक मिस्ट्री रिवॉर्ड उनका इंतजार कर रहा है जो मामले से जुड़ी हर जानकारी देने को तैयार हैं।

लोग कर रहे हैं इसकी आलोचना

बुहत से लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि ऐसा करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि वे फिर कभी बेजुबानों के साथ ऐसा ना करें। वहीं कुछ डॉग को टाइगर के रूप में देखकर हंस भी रहे हैं। लेकिन जो भी हो यह एक गंभीर मामला है। बता दें, आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3 हजार शेयर, 6.3 हजार रिएक्शन्स और 1 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।