कोविड सेंटर में सहयोग के लिए लगातार सामने आ रहे दानदाता

Chhattisgarh Crimes

बागबहार। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां कुछ लोग इंसानियत भूलकर जीवनदायनी जरूरत के कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं समाज में ऐसे भी लोग हैं जिनके चलते इंसानियत जिंदा है। बागबाहरा मैं बने कोविड अस्पताल मैं कोरोना से पीड़ित मरीजों को अच्छे से अच्छा सुविधा मिले ऐसी सोच के साथ लोग लगातार जरूरी सामानों के दान के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे है। ऐसे में भोजपुरी समाज भी कोरोना मरीजों के मदद के लिए सामने आया है।

भोजपुरी समाज ने कोविड सेंटर में मरीजो के लिए खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ, सहित भोजपुरी समाज अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, अक्षय लाल शर्मा, अमरनाथ सिंह, अनिल सिंह, बनेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, सतेंद्र सिंह, एस के गुप्ता, नकुल गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, ललित मिश्रा, अखिलेश सिंह, प्रशांत शर्मा सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version