रायपुर पुलिस अधीक्षक ने मंदिर हसौद, आरंग, खरोरा और नेवरा थाने का किया निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना मंदिर हसौद, थाना आरंग, थाना खरोरा एवं थाना नेवरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध विशेस कर चिट फंड व गम्भीर अपराध , लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान, लंबित शिकायतों, थाने में रखें जाने वाले रजिस्टरों, मालखाना तथा हथियारों का भौतिक सत्यापन मुख्य रूप से रहा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समय सीमा को ध्यान में रखते हुए लंबित समस्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के साथ ही विवेचकों को अपराधों की केस डायरी में अच्छी विवेचना कर अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक व उक्त थानों के थाना प्रभारी सहित थानों के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version